लो जी उत्तराखंड में कई घोटालों के बाद अब उप डाकघर घोटाला हो गया, और ये घोटाला भी करोड़ों का हैं!
सिमगढ़ी उप डाकघर का पोस्ट मास्टर करीब 1500 खाता धारकों के कई करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।
खाताधारकों को जानकारी मिली तो हंगामा खड़ा हो गया, पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत करा दिया।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले सिमगढ़ी उप डाकघर में स्थानीय लोगों ने अपना बचत खाता खुलवाया हुआ है।
ग्रामीणों ने इन खातों में अपनी अच्छी खासी जमा पूंजी जोड़कर कर जमा की हुई हैं। लेकिन खातधारकों ने जब ऑनलाइन अपने पैसे चेक किए तो किसी के खाते में 12 रुपए तो किसी के खाते में जीरो बैलेस था।
ये खबर फैली तो सभी घबराएं खाताधारकों ने पैसा ऑनलाइन चेक किए । जिसके बाद उन्हें पता लगा कि उनके सारे पैसे उड़ा लिए गए है।
जिसके बाद सिमगढ़ी उप डाकघर पर खाताधारकों ने एकत्र होकर सिमगढ़ी उप डाकघर पर हंगामा किया, वहां से पोस्ट मास्टर गायब हो गया।
हंगामा बढ़ने के बाद कांडा थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । साथ ही पोस्ट मास्टर के इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने जांच की बात कहकर मामले को शांत कराया।
अब देखने वाली बात होंगी की इन खाताधारकों को केवल आश्वासन मिलेगा या इनकी जीवन भर की जमा पूंजी वापस भी मिलेगी।
क्योंकि अक्सर जांच की बात कहकर मामले को टालना उत्तराखंड में आम हो चला।।