राज्य में ढाई साल पहले विजिलेंस से जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 पर मिली शिकायतों में जहां पुलिस विभाग पहले नंबर पर हैं तो वही दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग हैं।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें पुलिस विभाग के खिलाफ हैं। शिकायतों के खुलासे के ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
मेहूंवाला के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आशिक ने उत्तराखंड विजिलेंस मुख्यालय से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर मिली भ्रष्टाचार की शिकायतों की सूचना मांगी। विजिलेंस मुख्यालय ने इसकी सूचना उपलब्ध कराई।
मुख्यमंत्री ने ढाई साल पहले टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 जारी किया था, जिसके बाद से अब तक यभ्रष्टाचार की कुल 7800 शिकायतें दर्ज हुई।
किस विभाग के खिलाफ कितनी शिकायतें हुई दर्ज:
पुलिस विभाग के खिलाफ 909 शिकायतें
राजस्व विभाग के खिलाफ 791 शिकायतें
ग्राम विकास विभाग विभाग के खिलाफ 516 शिकायते पेयजल विभाग के खिलाफ 310 शिकायते
लोक निर्माण विभाग 244
शहरी विकास विभाग 179
समाज कल्याण विभाग 141
जिला प्रशासन 140
बिजली विभाग 109
दरगाह वक्फ बोर्ड 103
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 68
खाद्य आपूर्ति विभाग 53
पंचायतीराज विभाग 48
परिवहन विभाग 38
एमडीडीए 32
शिक्षा विभाग 21
आपदा प्रबंधन 20
उद्यान विभाग 15
शेष अन्य विभागों के खिलाफ 4063 शिकायतें दर्ज हुई हैं।