उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ (एटक) के सेवानिवृत्त प्रकोष्ठ एवं क्षेत्रीय कमेटी (गढ़वाल क्षेत्र) का धरना कार्यकम मुख्य अभियन्ता (गढ़वाल क्षेत्र), देहरादून के कार्यालय में श्री दर्शन सिंह पंवार की अध्यक्षता में शुरू किया गया।
संगठन द्वारा मुख्य अभियन्ता को कर्मचारियों/पेंशनर्सी की समस्याओं के सम्बन्ध में 14 सूत्रीय मांग पत्र एवं पूर्व में हुई वार्ताओं तथा 20.12.2003 को हुई वार्ता पर सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण संगठन को बाध्य होकर धरने का कार्यकम करना पड़ा।
धरने को संगठन के प्रान्तीय प्रधान महामंत्री श्री प्रदीप कुमार कंसल ने सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों/पेशनर्सों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निगम के अधिकारियों को आगाह किया। पेंशनर्स की समस्यायें पिछले वर्ष 2022 से आज दिनांक तक लम्बित हैं, वन रैंक वन पेंशन के मामले खण्डो से उपमहाप्रबन्धक वित के कार्यालय में लम्बित है।
दिनांक-30.09.2023 को शासन द्वारा वन रैंक वन पेंशन के प्रकरणों पर रोक लगा दी गई जबकि कर्मचारियों के केस 6 से 8 माह पूर्व से उक्त कार्यालय में लम्बित है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के साथ हुए इस अन्याय के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाय।
आज के धरना कार्यक्रम में श्री सुदेश शर्मा, प्रान्तीय उपाअध्यक्ष, श्री डी०पी० जोशी क्षेत्रीय सचिव, श्री सुनील मघवाल मण्डल अध्यक्ष (शहरी), श्री बी०बी० भट्ट मण्डल सचिव (ग्रामीण) सहित श्री यू०एन० पाण्डेय, एस०एम० सेमवाल, मनवर सिंह, असरार अहमद, एस०पी०भट्ट, संजय कुमार, वी०के० थपलियाल, वीर सिंह, संदीप शर्मा, पूजा आनन्द भट्ट, बी०डी० यादव, रजत राज, लोकमणी ध्यानी आदि काफी संख्या में उपस्थित थे। धरने का संचालन श्री कलम सिंह राणा द्वारा किया गया।