रहस्यमय परिताल में डूबे फौजी की तलाश में एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., दमकल, पुलिस और स्थानीय लोगों की तलाशी के बावजूद कोई सुराग नहीं।

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में नैनीताल के परिताल गधेरे में डूबे सैन्यकर्मी का लाख कोशिशों के बावजूद अबतक नहीं लग सका है कोई सुराग। एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., पुलिस
और दमकल विभाग की टीम स्थानीय लोगों के साथ खोजबीन में जुटी है।
नैनीताल जिले के भीमताल स्थित चाफी में बहने वाला एक गधेरा है। उस गधेरे में कई जिंदगियां लीलने वाली छोटी सी रहस्यमय परिताल झील है। धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे 25 वर्षीय सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया नहाते वक्त डूब गया। हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्त विनोद सिंह, प्रदीप नेगी, आकाश बिष्ट और चंदन सिंह ने गधेरे में उतरकर उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण हिमांशु का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने के बाद एन.डी.आर.एफ., एस.डी.आर.एफ., पुलिस और दमकल विभाग की टीम मंगलवार से फौजी की तलाश में जुट गई। संयुक्त टीम को रैस्क्यू अभियान के दौरान हिमांशु का कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह संयुक्त टीम ने दमकल विभाग और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हिमांशु को खोजा। लेकिन गधेरे में पानी का बहाव अधिक होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। टीम के अनुसार पानी के तेज बहाव में बहने से रैस्क्यू अभियान चलाने में परेशानियां हो रही है। 

इस परिताल व आसपास पहले भी हाईकोर्ट का एक अधिवक्ता और भीमताल का एक युवक डूब चुका है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद, नहीं मान रहे हैं लोग।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts