स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड की भीमताल झील में बोटिंग करते हुए पर्यटकों ने जानलेवा स्टंट किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों के टोकने के बाद शरारती पर्यटक ने अपनी हरकतें बंद की।
नैनीताल के भीमताल में आज दोपहर के वक्त कुछ पर्यटक बोटिंग कर रहे थे। भीमताल झील में पैडल बोट में तीन लोग सवार थे। पैडल बोट में सवार एक शरारती पर्यटक ने बोट के पिछले हिस्से में बैठकर उसे झील में उछालना(डूबना)शुरू कर दिया। ये भारी भरकम पर्यटक बोट को लगातार उछालता रहा जिससे बोट पलटने की कगार में आ गई। नीली रंग की डक(बतख)शेप वाली ये बोट झील में खड़ी होने लगी, जिससे उसपर बैठे दो अन्य पर्यटकों को भी उस मोटे शरारती पर्यटक की तरह खतरा हो गया। ये हरकत और हालात देखकर कुछ जागरूक स्थानीय लोगों ने चिल्लाकर शरारती पर्यटक को ऐसी हरकत रोकने को कहा। काफी देर तक टोकने के बाद जिद्दी शरारती पर्यटक माना और डूबते डूबते बची बोट शांत हुई। बोट में सवार सभी पर्यटक सकुशल झील से बाहर निकल गए।
वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों की हरकतों की निंदा हो रही है।