ब्रेकिंग न्यूज़(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड में टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मलुवा सीधे एन.एच.और नदी में जाकर गिरा।
मॉनसून शुरू होते ही पहाड़ों में जगह जगह आपदा का मंजर देखने को मिल रहा है। बीते वर्षों में कई भयावह भूस्खलनों ने देशवासियों की धड़कनें बड़ा दी थी। मॉनसून शुरू होते ही पहले हफ्ते में आज सवेरे घने पेड़ों वाली पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क के ऊपर गिर गया। पहाड़ी का मलुवा सीधे नदी में जा गिरा, जिससे नदी में उफान आ गया। नदी का पानी नदी के ऊपर बने पैदल पुल तक पहुँच गया। मलुवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग(एन.एच.)का एक हिस्सा भी बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा लंबा जाम लग गया। मार्ग बाधित होने से पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम दारमा, व्यास और चौदास वैली के साथ आदि कैलाश जाने वाला मोटर मार्ग भी बंद हो गया।