दिवाली अवकाश समाप्त होने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर के प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मामला उत्तरकाशी जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर का है l शनिवार को जब छात्र अंग्रेजी का पेपर देने विद्यालय पहुंचे तो स्कूल बंद था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई शिक्षक नहीं आया तो छात्र लौट गए थे।
इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था।
शिक्षकों की इस लापरवाही के चलते विभाग द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निलंबित कर शिक्षा विभाग के जनपद मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने की आदेश भी जारी किए थे।
विभाग द्वारा इस मामले की सत्यता पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई l