स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में रविवार को हुए विशाल मानसून माउंटेन मैरेथोंन के बाद उसके कूड़े को साफ करने के लिए संगठन के सदस्यों ने एक अभियान चलाया। अमूमन सभी कार्यक्रमों के बाद आयोजकों द्वारा गंदगी वहीं छोड़ दी जाती है, लेकिन यहां कार्यक्रम के बाद भी पूरी सफाई की गई।
नैनीताल में रविवार को ‘रन टू लिव’ संस्था की तरफ से मानसून माउंटेन मैरेथोंन का आयोजन किया गया था। कड़ी मेहनत से हुए सफल आयोजन के बाद सदस्य आराम और कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने गए। संस्था के मुख्य सदस्य भोपाल नयाल ने बताया कि संस्था के कुछ जागरूक सदस्यों ने 5, 10 और 21 किलोमीटर के साथ ‘रन फ़ॉर फन’ मार्ग के मुख्य हिस्सों से पानी की बोतल, केले के छिलके, खाली पैकेट, ढक्कन आदि को उठाकर मार्ग को साफ किया। थके हारे सदस्यों की इस पहल और कदम के बाद सामान्य जनमानस खुले शब्दों से उनकी तारीफ कर रहे हैं। हरीश ने बताया कि इस कार्य में हरीश तिवारी, गिरीश पाटनी, पंकज बिष्ट, सागर देवराडी और भोपाल नयाल ने सफाई कर मार्ग को दोबारा पुराना जैसा बना दिया।