स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में चल रहे नंदादेवी महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों के साथ आम भक्त की तरह जमीन पर बैठकर पूजापाठ में हिस्सा लिया। जिलाधिकारी वंदना सिंह, जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल, नैनीताल और धारी एस.डी.एम.प्रमोद कुमार और के.एन.गोस्वामी के जमीन पर बैठने से श्रद्धालुओं को इस बार आरती के अच्छे दर्शन हुए।
नैनीताल में बुधवार 11 सितंबर से 122वां माँ नंदा सुनंदा महोत्सव प्रारंभ हो गया। महोत्सव, माँ नंदा सुनंदा की मूर्ति के ब्रह्ममूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुरू हुआ। दिनभर भक्तों के दर्शनों के लिए खुलने के बाद शाम को माँ नयना देवी मंदिर परिसर में माँ नंदा सुनंदा की पंच आरती रखी गई। इस आरती में शामिल होने के लिए नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना सिंह, जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल, नैनीताल के एस.डी.एम.प्रमोद कुमार और धारी के एस.डी.एम.व नगर पालिका प्रशासक के.एन.गोस्वामी आदि भी अन्य भक्तों के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी और विधायक ने संयुक्त रूप से आरती करी। भगवा रंग साड़ी में पहुंची जिलाधिकारी के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा रही थी। उनके एक तरफ जॉइंट मैजिस्ट्रेट आई.ए.एस.वरुणा अग्रवाल और दूसरी तरफ एस.डी.एम.प्रमोद कुमार मुस्तैद थे।
आयोजन समिति ‘राम सेवक सभा’ के महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि बुधवार शाम हुई पंच आरती में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पहुंचे। वहां जमीन पर दरी और कालीन बिछे हुए थे जसपर जिलाधिकारी आम भक्त की तरह बैठ गई और उनके साथ उनके अधिकारी भी बैठ गए। कहा कि बीते वर्षों में विशेष अतिथि खड़े होकर पूजा अर्चना और आरती में भाग लेते थे, जिससे पीछे खड़े श्रद्धालुओं को दर्शनों में दिखकत होती थी लेकिन जिलाधिकारी के बैठने के बाद सभी को माँ की आरती के अच्छे दर्शन हुए।