अमित उप्रेती, अल्मोड़ा
कोरोना समेत अन्य मरीजो की जांच के लिए अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में हाईटेक डिजिटल एक्सरे मशीन का शनिवार को उद्घाटन अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने किया लेकिन एक्सरे मशीन के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक और डिप्टी स्पीकर को न बुलाये जाने से वह आहत है।
बाइट – रघुनाथ सिंह चौहान, उपाध्यक्ष विधानसभा
कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से आहत डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने मीडिया के द्वारा अपनी पीढ़ा जाहिर करते हुए कहा कि मैं एक जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि हूं ,साथ ही विधानसभा में गरिमामय पद पर भी आसीन हूं। नियमानुसार चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते एक उनकी अध्यक्षता में ही कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस का मामला है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक्स रे मशीन का शुभारंभ किया गया,लेकिन, इस संबंध में मुझे जिला प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी।
उद्घाटन समारोह
बेस अस्पताल और जिला प्रशासन द्वारा उनको सूचना देने तक की जेहमत नहीं समझी गयी। जबकि जिला प्रशासन एवं बेस चिकित्सालय के प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए था। वही उन्होने अपने पार्टी के सांसद पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दो बार के चुने हुए सांसद अजय टम्टा को भी मुझे सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होने भी इस बारे में कोई सूचना नही दी। अगर मै उद्धघाटन समारोह में पहुँचता तो कौन सा सांसद से कुछ छिन जाता।
लगातार उपेक्षा से नाराज है उपाध्यक्ष
बता दें कि अल्मोड़ा विधायक और डिप्टी स्पीकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अपनी उपेक्षा से आहत हैं, इससे पहले बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन के उदघाटन के मौके पर भी चौहान को नही बुलाया गया। उस वक्त कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने खुद ही अपने हाथों से रिबिन काटकर डायलिसिस मशीन का उद्घाटन कर दिया था। जिससे आहत चौहान ने उस वक्त नौकरशाही के हावी होने की बात कहकर बयान दिया था कि नौकरशाहों को हद में रहना चाहिए अगर उन्हें राजनीति करनी है तो वो अपना चोला उतारकर नेताओ का चोला पहनें। वह मामला भी उन दिनों प्रदेश में काफी सुर्खियों में रहा।