उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू
सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
भाजपा से निष्काषित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौम्पियन के सदन में बैठने को लेकर दी जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष ने चैंपियन का सदन में बैठने का स्थान बदला
सत्ता पक्ष के साथ नही बैठेंगे चैंपियन
सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ नहीं बैठेंगे चैंपियन
भाजपा ने 6 साल के लिए चैंपियन को पार्टी से किया है निष्कासित
सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग
वेल में आकर विपक्ष ने काटा हंगामा
सिलेण्डर व प्याज के बढ़ते दामों को लेकर हंगामा
विपक्ष के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष ने महंगाई पर नियम 58 के तहत चर्चा का विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद शांत हुआ विपक्ष
नियम 58 के तहत महंगाई पर सदन में होगी चर्चा
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने पूछा वन मंत्री से किया सवाल
लालढांग-चिलरखाल मार्ग का निर्माण कार्य कब तक पूरा होने का किया सवाल
वन मंत्री ने दिया जवाब मामला उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्णय के अनुपालन में वन एंव पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार और अन्य संबंधित संस्थाएं की सहमति प्राप्त होने के बाद तद्नुसार प्रकरण में अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी
हरक सिंह रावत का बयान सड़क के निर्माण का 70 प्रतिशत का हो चुका है पूरा
17 दिसम्बर को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक होनी है, जिसमे लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को बनाये जाने के लिए नहीं क्लीन चिट मिल जाएगी
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रश्न काल हुआ शुरू
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने एनसीसी एकेडमी की घोषणा को लेकर शिक्षा मंत्री से पूछा सवाल
शिक्षा मंत्री ने देवप्रयाग विधायक के सवाल का दिया जवाब
देवप्रयाग ब्लॉक के हिंडोलाखाल में पूर्वती सरकार के द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई
घोषणा का कोई शासनादेश पूर्ववर्ती सरकार के दौरान नहीं हुआ
एनसीसी एकेडमी के लिए भी पूर्ववर्ती सरकार ने कोई बजट नहीं किया जारी
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सदन को कराया अवगत
पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में केवल देवप्रयाग ब्लॉक के हिंडोलाखाल के मालड़ा में एनसीसी एकेडमी खोलने का प्रस्ताव पास हुआ था, मालड़ा में भूमि का हस्तांतरण नहीं हो पाया था, ग्रामीणों के द्वारा जमीन भी मुहैया नहीं कराई गई
उत्तराखंड में जीव जंतु की विलुप्ति को लेकर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह ने वन मंत्री से पूछा सवाल
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश में 3748 जीव जंतुओं की प्रजाति होने की कही बात
कोई भी जीव जंतुओं की प्रजाति विलुप्त नहीं हुई है
जीव जंतुओं की सटीक गणना की वन मंत्री ने कही बात
वन मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए विधायक प्रीतम सिंह पंवार
भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान में मामले को बताया गंभीर
वन विभाग के पास सभी जीव जंतुओं के विलुप्ति के होने चाहिए सटीक आंकड़े
मोबाइल टावरों से पक्षियों को नुकसान होने का भी प्रीतम सिंह पंवार ने वन मंत्री से किया सवाल
प्रीतम पंवार के सवालों से तंग आकर वन मंत्री का सदन में जवाब, बोले-मैं कोई एक्सपर्ड नहीं, जो सटीक जानकारी दूं
वन विभाग के अधिकारियों ने जो आंकड़े जीव जंतुओं की विलुप्ति और गणना को लेकर दिए है, उन्हें सदन में रख रहा हूं