पंचायत चुनाव के चलते थत्युड़ ग्राम सभा मे मतदाता सूचि मे नांमाकन के लिए आवेदनों की होड़
सुनील सजवाण, धनोल्टी
पंचायत चुनाव के चलते ब्लाक मुख्यालय की ग्राम पंचायत थत्युड मे इन दिनों मतदाता सुचि मे नांमाकन की होड़ लगी है। दरअसल थत्युड़ ग्राम पंचायत जौनपुर क्षेत्र के मुख्यालय यानी की बाजार की ग्राम पंचायत है जंहा पर कई जगह के लोग निवास करते हैं। यहां पर आंगनबाडी कार्यकर्ती द्वारा किए गए सर्वे व नांमाकन के दौरान 400 मतदाता थे।
किन्तु इन दिनों मतदाता सूचि मे छुटे हुए नामों को चढाने का काम निर्वाचन आयोग कर रहा है। इसी के चलते कई गांवो मे पंचायत प्रतिनिधियो के पद आरक्षण के तहत आरक्षित होने पर गांव वाले अपना नाम थत्युड़ ग्राम पंचायत मे चढाने के लिए बैंक चालान लगा रहे है वंही कई चुनाव लडने वाले प्रत्याशी भी दुसरी जगह के लोगो के नाम का चालान बैंक से लगवाकर नाम चढाने का काम कर रहे हैं।
दूसरे गांव या जगह पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारी भी इसमे पीछे नही हैं वे भी थत्युड की मतदाता सूचि मे अपना नाम अंकित करवाना चाहते हैं। नांमाकन करवाने वालों की तादात ज्यादा है।
एस डी एम धनोल्टी रविन्द्र जुंवाठा ने बताया कि इस सम्बन्ध मे कई लोग नाम मतदाता सूचि मे चढवाने के लिए आ रहे हैं किन्तु थत्युड ग्राम पंचायत उनके संज्ञान मे पहले से ही है।
उन्होने कहा कि जांच करने के बाद व परिवार रजिस्टर मे यदि नाम अंकित होगा तब जाकर ही मतदाता सूचि मे नाम चढाया जाएगा।
वहीं थत्युड के ग्रामवासियो का कहना भी है कि इस प्रकार से बाहरी लोगों का थत्युड ग्राम पंचायत मे जुड़ना गलत है।