इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है जिसमे जरूरी सामान के लिए छूट दी गई है।
इसका फायदा सतपुली के होटल वाले दूध के नाम पर पूरी दुकानदारी कर रहे हैं ओर सबसे बड़ी बात ये है कि, ये पूरे दिन कर रहे हैं। जो वीडियो आपको दिखाई गई थी वो शाम 4 बजे की थी। जिसमें होटल वाले हाफ शटर करके कार्य कर रहे थे। हमारे द्वारा पहले भी नोट किया गया था लेकिन जब लगातार ऐसा हुआ तो अब जनहित में खबर छापना जरूरी हो गया था।
जानकारी के अनुसार ये होटल व्यापारी पिछले लॉकडाउन में भी इसी तरह हाफ शटर किये हुए थे और अब भी हाफ शटर करके खुलेआम कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा है ।
एक भोजन होटल बेरोकटोक चल रहे हैं और जो बाजार में अन्य दूध या चाय बेचने वाले छोटे दुकानदार है उनकी दुकानें 10 बजे बंद हो जाती है, लेकिन ये लोग तब हाफ शटर कर देते हैं और इनकी चाय मिठाई चलता रहती है ।
बाजार में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है यदि खुले पाए जाते हैं तो उन पर कार्यवाही होगी।