अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे में बसोली के समीप सड़क किनारे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक गुलदार ने गाय को अपना निवाला बना लिया ।
देखें वीडियो :
सड़क किनारे एक गाय को एक गुलदार ने अपना निवाला बना लिया, जिसका हाईवे से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने वीडियो बनाकर उसे वायरल किया।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद अल्मोड़ा-बागेश्वर हाईवे में बसोली के समीप चुराड़ी गांव में हाईवे किनारे घात लगा कर बैठे गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बना लिया।
सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग के सहारे गुलदार गाय का गला घोंटकर उसे मारने के बाद जंगल की ओर खींच ले गया।