इंद्रजीत असवाल (पौड़ी गढ़वाल):-
चौबट्टाखाल :
कॉंग्रेस प्रदेश सचिव व लैंसडाउन विधानसभा प्रभारी कवींद्र इष्टवाल ने जल जीवन मिशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हम जल जीवन मिशन का स्वागत करते हैं परन्तु हम ये पूछते हैं सरकार से की हर घर में कनेक्शन देने की तो आप बात करते हैं कनेक्शन तो पहले भी थे पर ये बताएं कि उन नलों पर पानी कहा से लाओगे ,
कॉंग्रेस सचिव ने कहा कि हम लोगो का दुर्भाग्य है कि हमारे सामने नदी बह रही है पर हम प्यासे है ,उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन भी एक बड़ा घोटाला है
आपको ये भी बता दें कि अभी गर्मी शुरू नही हुई और कई क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है , कई स्रोत सूखने की कगार पर है तो कई पम्पिंग पेयजल योजना जलापूर्ति नही कर पा रही है