रिपोर्ट:अनुज नेगी
लैंसडौन:-
कोटद्वार में हुई सेना भर्ती रैली के दौरान फिट हुए अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा आज 28 फरवरी को लैंसडौन में आयोजित की गई थी| लिखित परीक्षा के लिए आये अभ्यार्थियों के अरमानों पर उस वक्त पानी फिर गया जब सेना भर्ती की लिखित परीक्षा किसी तकनीक कारणों के चलते रद्द कर दी गई।
बता दें कि गढ़वाल राइफल रेजिमेंट की औऱ से 2020-21 में कोटद्वार में सेना भर्ती का आयोजन किया गया था| इस भर्ती रैली में 4118 अभ्यार्थियों फिट हुए थे| इन अभ्यार्थियों का आज 28 फरवरी को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड में लिखित परीक्षा होनी थी,वहीं लिखित परीक्षा के लिए आये अभ्यार्थियों दो दिन पहले ही लैंसडौन पहुँच गए थे|
आज परीक्षा होने से कुछ घंटे पहले ही लिखित परीक्षा को तकनीकी कारणों के कारण रद्द करना पड़ा, जिससे कारण अभ्यार्थियों में काफी आक्रोश देखने को मिला।सेना भर्ती निदेशक विनीत बाजपेई ने बताया कि किसी तकनीकी कारणों के चलते आज सेना जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द करनी पड़ी है,जल्द ही नई तिथि में परीक्षा आयोजित की जायेगी|