उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार यानी आज चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के के मुताबिक अन्य जगहों में भी म अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
15 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने 14 अगस्त के अलावा कोई अलर्ट जारी को नहीं किया लेकिन फिलहाल 17 अगस्त तक पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।