वायरल वीडियो : पेपरलीक की कमाई विदेशों में मौज में उड़ाई। देखिए नकलमाफिया जिला पंचायत सदस्य का यह वायरल वीडियो

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपरलीक मामले में जिला पंचायत सदस्य हाकमसिंह रावत को एसटीएफ ने रिमांड पर ले लिया है।

 हाकम सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह दूसरे देश में बहुत मस्ती करता नजर आ रहा है। नकल माफिया जिला पंचायत सदस्य द्वारा पेपर लीक की कमाई को विदेशों में मौज में उड़ाया जाता है।

आप देखें वीडियो:

 

हाकमसिंह ने अपने कैरियर की शुरूआत डीएम उत्तरकाशी के यहाँ कुक से शुरू की थी, जिसके बाद उसने प्रधान का चुनाव लड़ा।उसके बाद वर्ष 2019 में जिला पंचायत का चुनाव जीता। 

कहा जाता है कि हाकमसिंह सेटिंग गेटिंग का बड़ा तेज उस्ताद था,यही वजह थी कि उसके कॉटेज में क़ई बड़े अधिकारियों का बराबर आना जाना था।

हाकमसिंह ने इस बीच अथाह सम्प्पति भी जोड़ दी थी।उसके रिजॉर्ट की कीमत ही करोड़ो रुपये में बताई जा रही है।

हाकमसिंह बड़े नेताओं और अधिकारियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता था, जिस वजह से उसकी पकड़ मजबूत होती चली गई ।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!