मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट देखें पूरी खबर।

देहरादून–मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के साथ मौसम

विभागने आने वाले फिर 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है खासकर कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों में इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

साथ ही गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आम लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

खासकर 24 से 48 घंटे के बीच फिलहाल आवागमन अगर जरूरी हो तभी घरों से निकले अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहे, साथ ही जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदी नाले इन दिनों उफान पर है उसको लेकर भी मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts