स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया है । पिछले कुछ दिनों से नैनीताल व आसपास के जंगलों में आग ने काफी नुकसान किया है ।शुक्रवार दोपहर को फायर विभाग को खुर्पाताल के जंगलों में आग लगने की सूचना मिली ।
नैनीताल फायर सर्विस के फायर फाइटर्स की टीम खुर्पाताल रवाना हो गई । सूचना के अनुसार रूसी बाईपास में नैनीताल की तरफ के जंगलों में भीषण आग लगी थी । फायर सर्विस के जवानों ने लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जवानों ने एक तरफ फायर टेंडर से पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया और दूसरी तरफ पेड़ की टहनियों से आग को पीट पीटकर बुझाया ।
फायर यूनिट की सूझबूझ और तत्परता से जंगल में बने वन विभाग के लीसा डिपो और वन सम्पदा को सुरक्षित बचाया । इसके अलावा भूमियाधार के जंगलों में आग ने बहुत नुकसान किया । वन विभाग भी आग पर काबू पाने के लिए चारों तरफ काम पर जुटा है । आग के धुएं से चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया है ।
नैनीताल में गुरुवार को भी भोटिया कोठी के समीप आग से काफी नुकसान हुआ था । यूनिट कर्मचारी अमर सिंह, उमेश कुमार, कुलदीप कुमार और गौरव कार्की ने आग पर काबू पाने में मशक्कत की ।