वर्षों से पीड़ित महिला ने एसआई के खिलाफ एसएसपी को दिया ज्ञापन।

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना 

रुद्रपुर उधम सिंह नगर पीड़ित महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर उपनिरीक्षक के पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है,रुद्रपुर स्थित तराई विहार कालोनी फाजलपुर मेहरोला निवासी सोनाली पत्नी शैलेंद्र कुमार ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को सौंपे पत्र में कहा कि उसने अभियुक्त शैलेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था, जोकि विशेष न्यायालय ने अभियुक्त शैलेंद्र कुमार के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।

इस बीच उपनिरीक्षक विकास कुमार ने उसे एक नवम्बर की रात्रि लगभग दस से साढ़े दस बजे थाने में बुलाया और अभियुक्त शैलेंद्र कुमार की शिनाख्त कराई, उपनिरीक्षक ने पद का दुरुपयोग करते हुए अभियुक्त शैलेंद्र कुमार को गैर जमानती वारंट के बावजूद छोड़ दिया, जो न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।

अभियुक्त शैलेंद्र कुमार छूटने के बाद से मुकदमा वापस लेने के लिए उसे धमका रहा है, महिला ने अभियुक्त और आरोपित एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं एसएसपी ने महिला को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!