तल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड क्षेत्र में मृतावस्था में मिला वुड पीकर। क्षेत्र में हड़कंप
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल के तल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैंड क्षेत्र में एक वुड पैकर के मृतावस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुँचकर मृत पक्षी को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार तल्लीताल में शाम के समय एक वुडपैकर पक्षी सड़क किनारे मृत मिला। राहगीरों द्वारा बर्ड फ्लू के डर के कारण पक्षी के मृत होने की सूचना वन विभाग को दी गई।
इस दौरान वन विभाग की टीम के पहुँचने तक स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगो को पक्षी से दूर रहने को कहा। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल में पहुँचकर सबसे पहले पक्षी पर कपड़ा डाला और उसे उठाकर झोले में डाला और अपने साथ ले गए। वहीं पक्षी के मृत होने के कारणों का अभी तक कुछ पता नही चल सका है। वनकर्मियों ने क्षेत्र की रैकी के दौरान पाया कि, चील के हमले से वुडपैकर पक्षी की मौत हुई होगी। फिलहाल पक्षी को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग स्थित रैस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है, जहाँ से उसके सीरम को बरेली टैस्टिंग के लिए भेजा जाएगा।