इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल:
- सतपुली उखलेत चमासू मार्ग पर हो रहा है मानकों के विपरीत कार्य ,
- कई बार शिकायत के बाद भी नही ले रहा विभाग संज्ञान
- कारण कार्यदायी संस्था पर किसी बड़े नेता की छत्रछाया
सतपुली :
बात पहाड़ों में बन रही मोटर मार्गो की है,जहां पर आए दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने क्षेत्र में बनी हुई सड़कों के बुरे हाल दिखाते हैं| लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कभी भी उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती और यदि कार्रवाई होती भी है, तो उन अधिकारियों से कार्रवाई करवाने के लिए बोला जाता है| जिन अधिकारियों के अंडर में सड़कें बनती हैं|
आज हम आपसे PMGSY के अंडर में बन रही सड़क जो सतपुली उखलेत चमासू मोटर मार्ग की बात कर रहे हैं, जिस मोटर मार्ग पर कच्ची पत्थरों से डामरीकरण किया जा रहा है,आपको एक बात बता दें कि, सतपुली उस जगह का नाम है जहां पर माननीय मुख्यमंत्री गढ़वाल सांसद एवं माननीय विधायक श्री सतपाल जी महाराज और सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान जी का भी घर है और सतपुली के ठीक सामने इन सभी के घरों से यह सड़क दिखाई देती है और इस सड़क पर कच्ची पत्थरों से डामरीकरण किया जा रहा है| इसकी कई बार मीडिया के द्वारा रिपोर्ट की गई लेकिन किसी बड़े नेता जी कार्यदाई संस्था के ऊपर हाथ होने के कारण इस मार्ग पर लगातार यही कार्य चल रहा है बात कही है|