स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल से महज 16 किलोमीटर दूर का ये वीडियो आपको हैरानी में डाल देगा । इस वीडियो में कुछ युवा एक बीमार गाय को कंधों में रखकर पथरीले रास्ते से गुजर रहे हैं । ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की प्रार्थना की है ।
नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में 16 किलोमीटर दूर मंगोली से ढाई किलोमीटर अंदर घने जंगल की तरफ भेवा गांव बसा है । इस गांव तक पहुंचने के लिए उबड़ खाबड़ पथरीले रास्ते से गुजरना पड़ता है । घना जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है ।
प्राकृतिक सौन्दर्य के बावजूद गांव के लोगों को आज भी संसाधनों की कमी के कारण कई समस्याओं से जूझना पड़ता है । ग्रामीणों को इस खड़ी पहाड़ी के रास्ते में पैदल ही सफर करना पड़ता है । गांव में सब्जी का व्यवसाय होता है, जिसे पीठ पर बोक कर नजदीकी बाजार तक पहुंचाया जाता है । इस खतरनाक पखडण्डी से किसी बीमार, गर्भवती, बूढे, बच्चे और बारात को घोड़ों और पीठ पर लादकर आर पार कराया जाता है ।
शुक्रवार को इसी भेवा गांव में एक गाय बीमार हो गई, जिसे पशु चिकित्सक तक पहुंचाने के लिए कुछ युवाओं ने जिम्मेदारी संभाली । चार युवाओं ने दो बल्लियों में गाय को बांधकर इस जोखिम भरे मार्ग को पार किया ।
ग्रामीणों द्वारा बनाए इस वीडियो को देखकर उत्तराखंड समेत देश के झूठे विकास की एक झलक साफ दिखाई दे रही है । ग्रामीणों ने इस वीडियो को मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया है ।