12वी मे 80.13 फीसदी छात्र हुए पास
10वी मे 76.43 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
शिक्षा मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
पिछले साल 12वी मे 78.98 फीसदी विद्यार्थी हुए थे पास, जबकि पिछले साल दसवीं मे 75.57 विद्यार्थी हुए थे पास
इंटरमीडिएट में 100 बच्चों ने टॉप 25 की मेरिट सूची में जगह बनाई है।
12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स और 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।
एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया।
एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया।
इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया।
दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं।
आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे www.uaresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड किए गए। इसके अलावा 11वीं के नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 149927 और इंटरमीडिएट 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं। इसके लिये 30 मूल्यांकन केंद्रों में छह हजार शिक्षकों को तैनात किया गया। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uaresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।
राज्य के 10 वीं कक्षा के टापर की सूची
1- अनंता सकलानी 99.0 एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून
2- अर्पित बर्थवाल। 98.60 एसवीएमआईसी आवासविकास ऋषिकेष, देहरादून
3- सुरभि गहतोड़ी 98.40 एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएस नगर
4- हरीश सिंह 98.0
विवेकानंद इंटर कालेज चंपावत
5. किरन चंद 98.0
आदर्श भारती इंटर कॉलेज बानुसी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर6
6. सौरभ बर्थवाल 98.0
एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेष, देहरादून
7. मोहित भट्ट 97.60 एसवीएमआईसी मायपुर हरिद्वार
8- श्रुति गुप्ता 97.40 जीजीएचएसएस मुडा खेडा, कलन हरिद्वार
9- सुचिता 97.20
सरस्वती विद्यामंदिर, घनसाली, टेहरी गढ़वाल
10. अनीष यादव 97.20 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत
11. वर्तिका पुरोहित 97.00 राबाइका थराली, चमोली
12. अमित कंडारी 97.00 एसवीएमएचएसएस ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग
13. रोहित कुमार गुप्ता 97.00 एसवीएमएचएसएस नेहरू मार्केट डाक पत्थर देहरादून
14. उज्जवल सिंह नेगी 97.0 एसवीएमआईसी घनसाली टिहरी गढ़वाल
15. पवन सिंह नेगी 96.80 टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर यूएस नगर
16.पंकज सिंह 96.80 एसवीएमएचएसएस किला स्ट्रीट काशीपुर यूएस नगर
17. अंकित भट्ट 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज लोहाघाट, चंपावत
18. दीपांशु कांडपाल 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा
19. विशाखा 96.60 विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर
20.अभिषेक सेमवाल 96.60 अजय भट्ट एसवीएम आईसी श्रीकोट चमियाला टिहरी गढ़वाल