भारत राणा
आखिर क्यों ठप्प है त्यूनी की 108 सेवा ! स्थानीय जनता को नही मिल पा रही है इस सेवा की सुविधा पिछले एक माह से खड़ी है त्यूनी केन्द्र की 108 सेवा
उत्तराखंड मे 108 सेवा को संचालित करने वाली नई कंपनी ने बृहस्पतिवार अपने एक माह का लेखा-जोखा स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों के समक्ष रखा। कैंप कंपनी की रिपोर्ट को स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों ने आंख मूंदकर संतुष्टि वाले भाव में स्वीकार भी कर लिया लेकिन एक बार भी यह पूछने की जहमत नही समझी कि इस कैंप की गाड़ियां कैसे संचालित हो रही हैं और किस हाल में हैं !!
जैसा कंपनी ने पाठ पढ़ाया अधिकारियों ने मान लिया। हाल यह है कि अभी भी कंपनी की गाड़ियां खड़ी है और दूरदराज में अपनी सेवाएं नहीं दे रही है। जबकि पहले पिछली कंपनी वहां पर सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रही थी।
सरकार ने न्यूनतम दर पर नई कम्पनी को ठेका दिया जिसके कारण पुराना स्टाप बहार कर दिया गया और नई कम्पनी ने अपना अभी तक कोई भी कर्मचारी त्यूनी केन्द्र के लिए नही भेजा है जबकि एक माह पूरा हो चुका है और यदि सरकार जल्द से जल्द इस सेवा को सुचारू करने के दिए स्टाफ नही भेजता है तो स्थानीय लोग फिर से आन्दोलन कर सकते हैं।
इसी 108 सेवा के लिए कुछ माह पूर्व स्थानीय लोगों ने काफी दिनो तक सरकार व सरकार के नुमाइन्दों से गुहार लगायी थी, जबकि वहाँ खटारा 108 थी, वह भी काफी लम्बे समय तक खडी थी। उसके बाद यह नयी गाड़ी मंगवायी गयी तो ये भी अब एक महीने से ठप्प है। जबकी आपातकालीन स्थिति में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
दो साल पहले प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र त्यूनी में डा. नही थे तब भी स्थानीय युवाओं ने नौ दिन का आन्दोलन करके सरकार तक अपनी आवाज पहुंचायी और उसके बाद वहाँ पर दो डाक्टरों की नियुक्ति हुई, लेकिन यह 108 सेवा केन्द्र के प्रांगण में शोपीस बनी हुई है।