उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेसी के प्रत्याशी नामांकन करवा चुके हैं। पूरे प्रदेश की पांचों सीटों पर आमने सामने का मुकाबला है।
उत्तराखंड के लिहाज से जो बात अभी तक मीडिया में भी नहीं आई, वह यह है कि उत्तराखंड के तीन राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, राज बब्बर और प्रदीप टम्टा में से अनिल बलूनी को छोड़कर दोनों राज्य सभा सांसद भी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस के ही राज बब्बर उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तराखंड के राज्यसभा सांसदों का इस प्रकार लोकसभा चुनाव लड़ने का यह पहला संयोग है। इससे पहले कभी कोई ऐसा वाकया नहीं हुआ, जब उत्तराखंड के किसी राज्य सभा सांसद को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया हो। देखना है कि कांग्रेस द्वारा अपने दोनों राजसभा सांसदों को लोकसभा के लिए मैदान में उतारने का यह फार्मूला कितना कारगर होता है !