जगदम्बा कोठारी/ रूद्रप्रयाग
जनपद मुख्यालय के गुलाब राय मैदान के नजदीक खड़ा स्वास्थय विभाग के सचल चिकित्सा वाहन पर अचानक आग लग उठी और वह धू धू कर जलने लगा।
देखिए वीडियो
वाहन को जलता देख कुछ स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल कर्मियों को दी। स्थानीय युवकों का आरोप है कि आग लगने के तुरंत बाद ही दमकल विभाग को सूचना दे दी गयी थी लेकिन दमकल वाहन देरी से पहुंचा, तब तक वाहन के साथ अन्दर रखी मशीनरी जलकर स्वाहा हो चुकी थी। नाम न छापने की शर्त पर प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि यह सचल चिकित्सा वाहन लम्बे समय से इसी स्थान पर खड़ा था, जिसकी सूचना स्वास्थय विभाग को भी थी।
आज शाम 5 बजे करीब कुछ शराबी इस वाहन के पीछे शराब पी रहे थे तो संभवत: उन्ही की खुराफत के चलते इस वाहन मे आग लगी है।
बहराल आग लगने का कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन इस घटना मे सचल चिकित्सा वाहन के जलने से स्वास्थय विभाग को लगभग 70 लाख का नुकसान हुआ है। जब इस विषय मे पर्वतजन ने जनपद के सीएमओ से वार्ता करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
यहां बता दे कि 108 की तर्ज पर ही सचल चिकित्सा वाहन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे रोगियों को घर घर जाकर निशुल्क चैकअप कर दवाइयां वितरण करता है। इस एक वाहन की कीमत लगभग 50 लाख से 90 लाख तक होती है और लम्बे समय से सड़क किनारे खड़ा यह वाहन स्वास्थय विभाग पर कई बडे़ सवाल खड़ा करता है।