लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में जुटी भाजपा कांग्रेसी के अलावा आज सपा बसपा के गठबंधन ने भी उत्तराखंड में अपने पत्ते खोल दिए हैं।
समाजवादी पार्टी पौड़ी लोकसभा से चुनाव लड़ेगी जबकि शेष चारों सीटों टिहरी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी की ओर से पौड़ी लोकसभा सीट मांगने के बाद इस बात के कयास तेज हो गए हैं कि अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल को पौड़ी लोकसभा चुनाव से लड़वा सकते हैं।
सपा के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अनुरोध करेगी कि डिंपल यादव को पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाए। सत्यनारायण सचान दावा करते हैं कि सपा ने पौड़ी के लिए काफी कुछ किया है।
डिंपल मूल रूप से पौड़ी जनपद की रहने वाली हैं। उनके पिता के सेना में रहते उनका विवाह मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव से हुआ। वर्तमान में डिंपल उत्तर प्रदेश से सांसद हैं।