नाबालिग लड़की से दुराचार में मुख्य आरोपी सहित एक अन्य महिला व पुरुष सहयोगी सहित कुल 3 अभियुक्त गण गिरफ्तार
आज दिनाँक 15 जनवरी 2018 को थाना कोतवाली नगर देहरादून पर एक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत दी कि वह करीब 10-12 साल से देहरादून में अपने परिवार के साथ रह रहा है, मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा है तथा यहां किराए के मकान में रहता है। उसके मकान के पास में छन्नू का मकान है, जिसका किरायेदार सोएब निवासी शामली कल दिन में समय करीब 4:00 बजे इनकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को बाहर गली से बहला फुसलाकर किसी के मकान में ले गया तथा वहां उसके द्वारा इनकी लड़की के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। शाम को करीब 6.30 बजे इनकी लड़की घर वापस आयी तो ये सब बात रोते हुए इनको तथा इनकी पत्नी को बताई। उसने बताया की यह घटना छबिलबाग में एक महिला मंजू पत्नी परविंदर सिंह के घर की है। इस सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारीगणों को दी गयी। उक्त मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अतिसंवेदनशीलता से लेते हुए तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व co सिटी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में व.उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
विवेचक द्वारा पीड़िता का मेडिकल व बयान लिए गए, जिसमे पीड़िता द्वारा बताया गया कि सोएब करीब 4 महीने से उससे जान पहचान बढ़ा रहा था, कल उसके साथ एक लड़का जिसका नाम फ़िरोज़ है, भी था, यह मुझे यह कहकर कि कुछ जरूरी बात करनी है, मंजू ननकी के घर ले गया। वहाँ एक कमरे में जबरदस्ती करने लगा, मेरे शोर मचाने पर मेरा मुंह दबाकर जबरदस्ती उसने मेरे साथ गलत काम किया, उसके बाद कमरे में फिरोज आया और वह भी गलत काम करने की कोशिश करने लगा पर तभी मै एकदम उसको धक्का देकर वहा से भाग गई और यह सारी बात अपने पिता व माँ से बता दी। इस काम के लिए इन दोनों की मंजू ननकी ने मदद की, जिससे सोएब ने मेरे साथ गलत काम किया। उक्त बयान के आधार पर उक्त तीनों अभियुक्त गणो की तलाश प्रारम्भ की गई, इनके घरों पर दबिश दी गयी किन्तु घरों में ताले लगे पाए गए। तलाश हेतु लोकल पुलिस सूत्रों को अवगत कर लगाया गया, तभी सूचना मिली कि उक्त तीनों भागने की फिराक में है तथा कही जा रहे हैं, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन तीनों को विपिन चंचल वाली गली, छबिलबाग कांवली रोड, देहरादून से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। इन तीनो को आज न्यायालय पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया है।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि यह दोनों यहाँ करीब 4 वर्ष से छन्नू के मकान में किराए पर रह रहे हे, दोनों कपड़े फेरी का काम करते है, पीड़िता से करीब 4 महीने से जान पहचान बढाई थी। कल दिन में उसको यह कहकर कि कुछ बात करनी है हमारी पुरानी मकान मालकिन मंजू ननकी के घर ले गया था यहाँ मंजू ननकी को कमरे के लिए 500 रुपये दिए थे, मंजू को भी पता था कि हम किसलिए वहां गए थे। सोएब ने पहले प्यार से समझाने की कोशिश की किन्तु जब यह नही मानी तो जबरदस्ती करना पड़ा, उसके बाद जब सोएब बाहर आ गया तो फ़िरोज़ भी अंदर गया लेकिन लड़की वहां से भाग गई थी, उसी वक़्त मंजू ने लड़की को ये सब बातें किसी को भी न बताने के लिए डराया धमकाया था।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त गणों के मकान मालिक छन्नू निवासी गांधीग्राम से उक्त के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गयी तो इनके द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों का सत्यापन नही कराया गया था, जिस पर मकान मालिक का चालान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कर 10,000 रुपये नगद जुर्माना वसूला गया तथा हिदायत दी गयी कि भविष्य में किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराया जाए।
पुलिस टीम
——————-
1- प्रभारी निरीक्षक, श्री एस.एस. नेगी
2- व.उप.निरी., अशोक राठौड़
3- उप.निरी सरिता बिष्ट
4- उप.निरी राजीव धारीवाल
5- उप निरी प्रताप सिंह
6- कानि मनोज यादव
7- कानि योगेंद्र
8- कानि बारू
9- म. कानि. मरजीना