देहरादून देहरादून में आज भाजपा का दामन थामते हुए पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया ने बड़ा बयान दिया। पौड़ी सीट के बारे मे पूछने पर फोनिया ने कहा कि “भुवन चंद्र खंडूड़ी ने भाजपा के साथ छल किया है और जितनी भी खंडूड़ी नाम के लोग होंगे हैं, वह सब भाजपा के साथ छल कपट करेंगे।”
देखिए वीडियो
फोनिया के इस बयान से सियासत गर्मा सकती है। यह बयान एक पूरे जाति समूह पर आरोप लगाने वाला है और उनकी निष्ठाओं को संदेह के घेरे मे लाने वाला बयान है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में आज केदार सिंह फोनिया, रिटायर्ड आईएएस सुवर्धन शाह, पूर्व आईएएस और लोक सेवा आयोग के सदस्य एम सी उप्रेती ने भाजपा ज्वाइन की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल की मौजूदगी में ये सब भाजपा मे शामिल हुए।
केदार सिंह फोनिया यूपी और उत्तराखंड के मंत्री भी रहे हैं।
केदार सिंह फोनिया ने भाजपा से नाराज होने के बाद पार्टी छोड़ दी थी। आज उन्होंने फिर से घर वापसी की है। गौरतलब है कि केदार सिंह फोनिया भुवन चंद्र खंडूरी के बाल सखा रहे हैं लेकिन खंडूरी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वांछित तवज्जो न मिलने से फोनिया खंडूरी को पद से हटाने मे भी आगे रहे और फिर मनमुटाव बढ़ता चला गया था।