अभय कैंतुरा, हरिद्वार(लक्सर)
हरिद्वार में किसान ने की आत्महत्या, बैंक से मिला लोन हड़प गया था दलाल
लोन का पैसा आते ही दलाल ने चेक से सारी रकम निकाल ली,किसान को एक रुपया भी नहीं मिला था
लक्सर में 65 साल के किसान ईश्वर चंद से बैंक के कर्ज़ को लेकर धोखा किया गया था और बैंक उन पर कर्ज़ वापसी के लिए बना रहे थे दबाव
आज सुबह उन्होंने ज़हरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई
लक्सर के ढाढेकी गावं के ईश्वर चंद को बैंक से 5 लाख रुपये का कृषि कार्ड लोन दिलाने के नाम पर धोखा दिया गया। ईश्वर चंद को एक दलाल ने बैंक से लोग दिलवाने का दावा किया था। लोन दिलवाते समय दलाल ने किसान से ब्लैंक चेक ले लिया था। लोन का पैसा आते ही दलाल ने चेक से सारी रकम निकाल ली,किसान को एक रुपया भी नहीं मिला था।बैंक ने किसान पर कर्ज़ वापसी के लिए दबाव बनाया हुआ था,आज इसी मामले में पेशी भी थी।
बैंक के दबाव से परेशान होकर आज किसान ने सल्फास खा लिया। पुलिस को किसान की जेब से एक स्युसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें धोखाधड़ी करने वाले दलाल का नाम लिखकर उसे आत्महत्या के जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने भी स्युसाइड नोट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है।किसानों के साथ धोखाधड़ी में संबंधित बैंककर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है।