जगदम्बा कोठारी
रुद्रप्रयाग। बीते सोमवार को जखोली विकासखंड के उत्तरी-दक्षिणी रेंज के अंतर्गत कुछ ग्रामीणों द्वारा संरक्षित जीव बारहसिंगा की निर्दयिता से शिकार कर उसका मीट महगें दामों पर बेचे जाने की खबर को पर्वतजन पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थ, जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया हैै। मामला दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव की हत्या व हत्या के बाद उसका मीट महंगे दामों पर बेचे जाने की घटना को विभाग ने गंभीरता से लिया है।
बीते मंगलवार से उपप्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम दिनभर ग्रामीणों से पूछताछ करती रही। इस दौरान ग्रामीणों और विभाग की टीम के बीच नोकझोंक भी हुई।
इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने पर्वतजन टीम को इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि विभागीय जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किये जा जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।
वन विभाग को बारहसिंगा के अवशेष बरामद होने से ग्रामीणों का संकट बढ़ गया है।