रुड़की में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कड़ी कार्यवाही की है।
08 फरवरी 2019 को रुड़की, जनपद हरिद्वार में नकली शराब से हुई मौतों के लिए जिन 7 अधिकारियों को नोटिस जारी किये गये थे, उनके उत्तर संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें –
(1) श्री प्रशांत कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, हरिद्वार (2)श्री नाथू राम जोशी, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रर्वतन दल) को निलंबित किया गया है।
तथा निम्नलिखित 5 अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई है :-
(1) श्री कैलाश बिंजोला, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन दल) गढ़वाल
(2) श्री रमेश चौहान, उपायुक्त, देहरादून-हरिद्वार
(3) श्री बी०एस०चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त, गढ़वाल
(4) श्री पी०एस० गर्बियाल, अपर आबकारी आयुक्त
(5) श्रीमती मीनाक्षी टम्टा, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन दल) गढ़वाल
जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत कुमार को सस्पेंड करने की जनता काफी लंबे समय से मांग कर रही थी। सोशल मीडिया पर प्रशांत कुमार के खिलाफ गुस्सा काफी अधिक था। गौरतलब है कि आबकारी विभाग में घोटालों को लेकर विभाग ने पहली भी प्रशांत कुमार के खिलाफ कार्यवाही की थी, लेकिन प्रशांत कुमार ने तब हाई कोर्ट से स्टे ले लिया था, जिसके खिलाफ अपील नहीं की गई थी।