क्षेत्रीय विधायक व बिजली विभाग के कर्मचारी पिला रहे आश्वासनों की घुट्टी
देहरादून के तुनवाला में आज भी बिजली लाइन के लिए लकड़ी के जीर्ण-क्षीर्ण पोल काम चला रहे हैं। इससे लाइन से सटे घरों को खतरा बना हुआ है। बावजूद इसके इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
देहरादून के लोअर तुनवाला, नियर कस्तूरी चौक पर हरिओम का घर है। हरिओम बताते हैं कि इस पोल को लगे करीब दो दशक से भी अधिक का समय हो गया है। अब यह पोल वर्तमान में इतना जीर्ण-क्षीर्ण हो गया है कि यह उनके बाथरूम के सहारे टिका हुआ है। अगर यह लकड़ी का पोल टूटकर गिरता है तो इससे उनके घर में बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा जिन घरों के ऊपर से होकर बिजली की लाइन जा रही है, उन्हें भी हर समय खतरा बना हुआ है।
हरिओम बताते हैं कि क्षेत्रीय विधायक भी दो बार मौके का मुआयना कर चुके हैं। इसके अलावा बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर आते हैं और मात्र आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन कई साल गुजरने के बाद भी सड़ा-गला लकड़ी का पोल की जगह नया पोल नहीं लगाया जा रहा है। यह क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ करना है। ऐसे में यदि रहते इस पोल को बदलकर यहां नया पोल नहीं लगाया जाता तो इससे बड़ी जनहानि की संभावना है।
इस संबंध में जब उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक पीसीके मिश्रा से पूछा गया कि इस लकड़ी के पोल से लोगों को भारी खतरा बना हुआ है तो उनका कहना था कि आप इसकी फोटो्रग्राफ उपलब्ध करवा दीजिए, हम इसको रिप्लेस करवा देंगे।