नगरपालिका बडकोट में सरकारी धन का दुरुपयोग

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
नगरपालिका परिषद बडकोट में सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने मामले की जिला प्रशासन से शिकायत कर सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने की मांग की है।
पालिका परिषद बडकोट के वार्ड न 3 और 4 में आजकल सम्पर्क मार्गो के जीर्णोद्वार का कार्य किया जा  रहा है। आरोप है कि मार्गो पर बिछी  अच्छी खासी टाईलों के उपर सीसी निर्माण कार्य कर  सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है।  मार्गो की उंचाई बढ़ने से आवासीय भवनों के लिए भविष्य में मुसीबत  पैदा  की जा रही है। नगर वासियों ने नगर प्रशासन के इस निर्माण कार्यो पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए रोक लगाने की मांग की है।
बताते चले कि नगर पालिका परिषद के वार्ड न.3 और 4 में सम्पर्क मार्गो का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। कई मार्ग दुरूस्त  होने के बावजूद भी पालिका प्रशासन जबरन टाईलों के उपर सीसी डालकर निर्माण कार्य कर रहा है, जबकि नियमानुसार पहले क्षतिग्रस्त टाईलों को हटाकर वहां पर सीसी या टाईलों को लगाया जाना था, परन्तु पालिका धन को ठिकाने लगाने की नीयत  से अच्छे खासे मार्ग पर सी.सी.डालकर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है।
स्थानी निवासी गोविन्द , कपिल , प्रवेश , प्रदीप , आनन्द , पूरण , सुनील सहित दर्जन भर लोगों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पालिका प्रशासन अच्छे खासे सम्पर्क मार्ग पर जबरन टाईलों के उपर सी.सी. डालकर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है।
इतना ही नही अगर सी.सी मार्ग बनाया जाना था तो पहले क्षतिग्रस्त टाईलों को हटाया जाना था, परन्तु विभाग द्वारा टाईलों के उपर सीसी डाली जा रही है। जिससे मार्ग की उंचाई बढ़ गयी है और आवासीय भवनो को भविष्य में सम्पर्क मार्ग के ऊंचा होने से दिक्कत आयेगी।
स्थानीय  नगरवासियों  ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वार्डो में क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो का जीर्णोद्वार किया जाय और सही स्थिति के सम्पर्क मार्गो को छेडा जाय। इस संबंध में  नगरपालिका प्रशासक /उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने कहा कि उक्त निर्माण कार्यो का प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है और उक्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा तथा अगर जबरन अच्छी खासी टाईलों के उपर सीसी डाली जा रही होगी तो कार्यवाही की जायेगी।
Attachments area

Leave a Reply