अनुज नेगी
गढ़वाल संसदीय सीट भाजपा से तीरथ सिंह रावत ने किया नामांकन
मनीष खंडूडी के सहारे गढ़वाल सीट जीतना कांग्रेस की गलतफहमी:तीरथ सिंह रावत
मैं खंडूड़ी का आशीर्वाद लेकर आया हूँ:तीरथ सिंह रावत
पौड़ी।नामांकन करने पौड़ी पहुंचे तीरथ सिंह रावत। गढ़वाल संसदीय सीट में 13 विधानसभाओं में सतपाल महाराज को छोड़कर सभी मौजूद रहे।
गढ़वाल संसदीय सीट पर सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने नामांकन पत्र भरा,जिसमे भाजपा के गढ़वाल के तमाम विधायक मौजूद थे।
जिला कार्यालय पौड़ी स्थित नामांकन स्थल के बाहर सुबह से ही सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया था। सुबह डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल नामांकन स्थल पहुंचे तथा यहां तैनात कार्मिकों को नामांकन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने अपना नामांकन पत्र भरा।
पर्वतजन से खास बातचीत में तीरथ सिंह रावत ने कहा,-” बीजेपी ने हमेशा गरीबों के हितों में कार्य किया है,हमारे गढ़वाल में भारतीय जनता पार्टी ने हर क्षेत्र में विकास किया है,रही कांग्रेस की बात तो मैं बी सी खंडूड़ी का आशीर्वाद लेकर आया हूँ।”
इस मौके पर गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सभी विधायक मौजूद थे।
पौड़ी से मुकेश
चमोली से महेंद्र भट्ट
श्रीनगर से धन सिंह रावत
थराली से मुन्नी लाल शाह
कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी
रामनगर से दिवान सिंह
देवप्रयाग से विनोद कंडारी
यमकेश्वर से ऋतु खंडूरी
रुद्रप्रयाग से भरत चौधरी
लेंसडाउन से दलीप सिंह रावत
नरेंद्रनगर से सुबोध उनियाल,
कोटद्वार से हरक सिंह रावत। वहीं चौबट्टाखाल विधायक व मंत्री सतपाल महाराज गैरमौजूद रहे।
पौड़ी भाजपा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।