शासन ने आज 43 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। एक तरह से pcs अधिकारियों को ताश के पत्तों की तरफ फेंट दिया गया है।
इसमें अधिकांश तबादले sdm के हैं। पीसीएस अशोक कुमार पांडे को रुड़की नगर निगम से हटाकर हरिद्वार का लोक सेवा आयोग में सचिव बनाया गया है तो पीसी डंड्रियाल को लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक से पद से मुक्त करके जीएमवीएन का महाप्रबंधक बनाया गया है। उनकी जगह पर मोहम्मद नासिर को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। मोहम्मद नासिर अभी तक खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अपर मुख्य कार्य अधिकारी और अपर आयुक्त कर के रूप में देहरादून में तैनात थे।
पीसीएस अफसर केके मिश्र से हरिद्वार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव का पदभार हटा दिया गया है।वह हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव बने रहेंगे।
पीसीएस अफसर सुंदरलाल सेमवाल से राजस्व परिषद के स्टाफ अफसर का दायित्व हटा दिया गया है वह दून घाटी विषय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सचिव बने रहेंगे।
पीसीएस कौस्तुभ मिश्रा से हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर और क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का पदभार हटा दिया गया है उन्हें देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। विवेक कुमार राय से डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा का चार्ज हटाकर नैनीताल प्रशासनिक अकादमी का उपनिदेशक बनाकर भेजा गया है।
शेष तबादलों के लिए देखिए नीचे दी गई तबादला सूची