देहरादून में विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र बालावाला में दिन दहाड़े करीब 11बजे एक बजरी सप्लायर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बालावाला हनुमान मंदिर की है।
यह घटना पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने बजरी सप्लायर आदेश बालियान पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी और फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 10 मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तत्काल मृतक को दून अस्पताल पहुंचाया।
हत्यारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। वारदात के समय मौके पर मौजूद दिनेश बालियान ने जब तक कुछ विरोध करना चाहा, तब तक हत्यारों ने उसकी भी हत्या करने की कोशिश की। किंतु वह बच गया।
वारदात के समय आदेश बालियान अपना ट्रक दिनेश बालियान के प्लॉट में खाली करवा रहा था। आदेश बालियान मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। घटना के पीछे पुरानी रंजिश अथवा लेन-देन का कोई मामला हो सकता है।
यह है पूरा मामला
चौकी बालावाला क्षेत्र में गुलर घाटी रोड पर तीन बाइक सवार युवकों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मृतक की पहचान आदेश बालियान निवासी शाहपुर मुजफ्फर नगर उ.प्र. के रूप में हुई है। मृतक खनन समाग्री सप्लाई का कार्य करता था तथा आज सप्लाई का माल उतारने गुलर घाटी क्षेत्र में आया था। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों की तलाश हेतु आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेजों को चैक किया जा रहा है तथा अलग अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही है।