(मुकेश कुमार )–लालकुआं में महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाने से स्थानीय पत्रकार की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। वही आटे से बनी पुड़ी खाने के बाद उनका जी मचलाने लगा था उन्हें उल्टी होने लगी। जिसके बाद पत्रकार द्वारा कोतवाली में उक्त मामले की शिकायत की गई। वहीं मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आज दोपहर लालकुआं पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे है।उक्त कुट्टू का आटा बरेली की किसी कम्पनी का बताया जा रहा है फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।
बताते चलें कि लालकुआं जवाहर नगर वार्ड नम्बर तीन निवासी पत्रकार विनोद अग्रवाल के पुत्र सक्षम अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर रखे व्रत को लेकर मैन बाजार स्थित शिव मदिंर के समीप गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से कुट्टू के आटे के दो बंद पैकेट खरीदे थे। जिसके बाद देर शाम परिवार ने कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाई जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल की पत्नी का अचानक जी मचलाने लगा और उल्टी होने लगी। जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल ने इसकी शिकायत उक्त दुकानदार से की तो दुकानदार उल्टा उनसे उलझ पड़ा। इस संबंध में पत्रकार विनोद अग्रवाल ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया गया।
इधर मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रविवार दोपहर लालकुआँ पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
इधर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें उपभोक्ता विनोद अग्रवाल द्वारा शिकायत मिली थी कि उन्होंने मैन बाजार स्थित गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से दो बंद पैकेट कुट्टू के आटे के खरीदे थे। जिसमें अजीब सी महक आ रही है तथा उक्त आटे से बनी पुड़ी खाने पर परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आटा बेचने वाली दुकान में छापेमारी कर आटे के पैकेट के नमूने एकत्र किए गए साथ ही काले नमक के भी नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब सामान की ब्रिकी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा भी मौजूद रहे।