कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के रुद्रपुर पुलिस कोतवाली में एक वाहन को नाली से निकालने का वीडियो बनाने पर महिला पुलिसकर्मी भड़क गई और कैमरा फेंक देने की धमकी देने लगी। सिविल ड्रेस में खड़ी महिला पुलिस कार्यालय में वीडियो बनाने का विरोध कर रही थी।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित कोतवाली में पुलिस की बोलेरो गाड़ी संख्या यू.के.07 जी.ए.2280 के दाहिने हिस्से का अगला पहिया नाली में घुस गया था। उसे निकालने के लिए पुलिस और बाहरी लोगों के साथ स्थानीय पत्रकार भी लग गए।
नीले ट्रैकसूट में मौजूद महिला पुलिसकर्मी सभी को गाड़ी निकालते हुए देख रही थी। अचानक उसकी नजर कैमरा चला रहे पत्रकार पर पड़ गई और वो भड़क गई। उसने कैमरामैन से कहा कि वो रिकॉर्डिंग बन्द कर दें नहीं तो वो बहुत जल्दी नाराज हो जाती है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि रिकॉडिंग बन्द कर दें नहीं तो वो उसे छीनकर फैंक देंगी। पुलिसकर्मी युवक ने भड़की महिला को मंजू नाम से बुलाते हुए, उसे चुप करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। वो नाराज होते हुए बोली कि कैमरा चला रहा व्यक्ति अभी भी नहीं रुका है। इस बीच गाड़ी तो नाली से निकल गई लेकिन इस महिला पुलिसकर्मी का व्यवहार कैमरे में कैद हो गया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।