वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के परिजनों को लेकर किया जिक्र
योगी सरकार से लीज शुल्क माफ करने को लेकर लगाई गुहार
बिजनौर और कोटद्वार जिले के बॉर्डर का है मामला
उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने महानायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार के दो विधवा बहुओं और बच्चों के समक्ष बेघर होने का संकट का जिक्र किया है।
डा. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी से पेशावर विद्रोह के महानायक वीरचंद्र सिंह गढ़वाली के परिवार की बहुओं की समस्याओं से अवगत कराया है। रावत ने लिखा है कि २१ जनवरी १९७५ को बिजनौर जनपद के सहारनपुर रेंज की हल्दूखाता वन क्षेत्र में कम्पार्टमेंट नं. ०७ में वन रक्षक चौकी के समीप १० एकड़ वन भूमि ९० वर्षों के लीज पर स:शुल्क दी गई, किंतु आज परिवार की आर्थिक स्थिति अन्यंत दयनीय है और वह लीज का शुल्क का भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं। संकट के ऐसे समय में गत ३० अगस्त २०१८ को प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर वन प्रभाग द्वारा उक्त परिवार को पत्र जारी कर अतिक्रमणकारी घोषित कर तत्काल वह भूमि खाली करने के कह दिया गया है। ऐसे में उनके समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पत्र के माध्यम से गढ़वाली परिवार और उत्तराखंड की जनता की ओर से निवेदन करती है कि इस मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और इस परिवार पर आए इस संकट का समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी लिखा है कि जिन अधिकारियों ने महानायक के परिजनों का अपमान किया, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।