उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि राज्य में मतदान पूर्ण हो चुका है वे अपनी सांसद निधि को जनहित में जारी करना चाहते हैं।
श्री बलूनी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना के कारण लंबे समय से सांसद निधि के कार्य लंबित है। राज्य में अनेक रोजगार से जुड़े निर्णय परीक्षाएं, परिणाम, साक्षात्कार, निविदाएं और विकास से जुड़े निर्णय लंबित पड़े हुए हैं।
सांसद बलूनी ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत नए फैसले नहीं लिए जा सकते हैं, जिसके पीछे चुनाव आयोग की भावना रहती है कि नये निर्णय से मतदाता प्रभावित हो सकता है। राज्य में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और ऐसे निर्णय जो जनता को बड़ी राहत देते हैं, जिनका मतदाता को प्रभावित या देश के शेष स्थानों पर चल रहे चुनाव को प्रभावित करने से संबंध नहीं है, ऐसे विषयों पर चुनाव आयोग को सहमति देनी चाहिए।
श्री बलूनी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना के दौरान विकास से जुड़े जो विषय उनके संज्ञान में आये, उन पर वे अपनी सांसद निधि जारी करना चाहते हैं। चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि वह जनहित को भी ध्यान में रखकर उदारता पूर्वक विचार करेगा।