भाजपा के संगठन महामंत्री संजय कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती ने 10 नवम्बर को देहरादून पुलिस को ईमेल से तहरीर दी थी।तहरीर इन दो मेल आईडी पर दी गई थी। [email protected]
[email protected]
इस मामले की जांच एसपी देहात सरिता डोभाल को सौंपी गई है। युवती से तहरीर से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करके पुलिस जल्दी ही इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर सकती है।
लीजिये पढिए युवती की हूबहू तहरीर
सेवा में,
एस एस पी ,देहरादून।
विषय:संजय कुमार(पूर्व संगठन महामंत्री,भाजपा) द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न।
महोदया,
प्रार्थिनी आपके संज्ञान में लाना चाहती है कि:
1) आजीवन सहयोग निधि के चेक्स की डेटा एंट्री के दौरान मैं संजय कुमार के सम्पर्क में आई।
संजय कुमार ने मुझसे बहुत ही असभ्य व अश्लील किस्म की बातें व हरकतें की जिसकी सूचना मैने पार्टी के बड़े पदाधिकारियों से की किन्तु इन सभी ने मुझे ही डांटना शुरू कर दिया कि इतने बड़े पदाधिकारी प्रचारक पर आरोप लगाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?उसने तुम्हारे साथ ऐसा किया है इस का तुम्हारे पास क्या सबूत है?
विवश हो कर मैने संजय कुमार की टेलीफोन कॉल्स रिकॉर्ड करनी शुरू की। फिर पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें प्रमाण दिखाए किन्तु दुर्भाग्यवश उन लोगों ने संजय कुमार को ये सारी बातें बता दी।
2) दिनांक ४/१०/२०१८ को पार्टी की ही एक महिला पदाधिकारी तृप्ति उनियाल थापा ने मुझे अपने घर बुलाया।जहां उस के पति पवन थापा ने मुझसे कहा कि एक कॉल करनी है आप मुझे अपना फ़ोन दे दो।मैने कहा कि आप के पास तो दो दो फ़ोन हैं तो फिर मेरा फ़ोन क्यों चाहिये? इस पर उसने कहा कि एक फ़ोन में बैटरी नही है और दूसरे फ़ोन में बैलेंस नही है।अतः मैने कॉल करने के लिए उसे अपना फ़ोन दे दिया।पवन थापा मेरा फ़ोन ले कर कमरे से बाहर चला गया।इसी बीच वहाँ भाजपा की ही बबिता सहोत्रा आनंद,तारा देवी, चन्द्री देवी आदि आ गईं।बैठक का विषय करवाचौथ जानकर मुझे अजीब लगा क्योंकि मैं तो अविवाहित हूँ।कुछ समय तक वहाँ बैठने पर भी मुझे समझ नही आया कि उस बैठक में मेरी क्या भूमिका थी?
खैर,बैठक की समाप्ति के पश्चात जब मैंने पवन थापा से अपना फ़ोन वापिस मांगा तो उस ने कहा कौन सा फ़ोन?
इस वृतांत की सूचनादिनांक ४/१०/२०१८ को ही मैने धारा चौकी में भी लिखित में दी थी।किन्तु वहां पर उन्होंने सिर्फ मोबाइल की ही सूचना रिसीव की और उस में भी अभी तक भी कुछ नही हुआ।
3) इस बीच मैं अपनी पीड़ा से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे मदद की गुहार लगाती रही लेकिन मुझे जान से मारने व रातों रात गायब करा देने की धमकियां दी गई।
महोदया, आपसे करबद्ध विनती है कि संजय कुमार एक आपराधिक प्रवृत्ति वाला प्रभावशाली व्यक्ति है और उससे मेरे जानोमाल के खतरे को देखते हुए मेरे जानोमाल को सुरक्षा प्रदान की जाये।
प्रार्थिनी का यह भी निवेदन है कि मामले की एफ.आइ. आर दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और प्रार्थिनी के साथ न्याय किया जाये।
धन्यवाद।
दिनांक १०/११/२०१८
प्रार्थिनी,
—–(पहचान छुपाने के लिए कालोनी का नाम छिपा दिया गया है) कॉलोनी देहरादून।
Big Breaking
यौन उत्पीड़न के मामले की जांच sp ग्रामीण सरिता डोभाल करेंगी।
अब बीजेपी नेता संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
कल ही योन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने ssp को ईमेल के जरिये अपनी तहरीर भेजी थी।
मामले की जाच के बाद fir दर्ज हो सकती है संजय कुमार के खिलाफ।
Bjp सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है।
लेकिन अब sp स्तर की अधिकारी को मामले की जांच अधिकारी बनाने से मामले में नया मोड़ आ गया है।
मामले की जांच जल्द पूरे करने के निर्देश जारी किए गए।
सारे सबूत अब सरिता डोभाल को देंगी पीड़ित महिला।