उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षा के साथ क्या खिलवाड़ हो रहा है और अध्यापक किस तरह से अध्यापकों का शोषण करते हैं और उन पर अपनी नीयत खराब करते हैं और सेटिंग गेटिंग से किस तरह से छुट्टियां मारते हैं ! इसका खुलासा करने वाला एक ऑडियो स्कूल के ही शिक्षक ने पर्वतजन को भेजा है और अनुरोध किया है कि इसका खुलासा किया जाए।
यह वीडियो
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुआ, चमोली विकासखंड कर्णप्रयाग के सहायक अध्यापक मातबर सिंह चौधरी ने यह ऑडियो हमें भेजा है।
श्री चौधरी ने बताया कि इस स्कूल के अध्यापक छात्रों का भविष्य डुबाने में लगे हुए हैं और सरकार आंखें बंद करके बैठी है।
विरोध करने पर साथ के स्टाफ, प्रधानाचार्य उन्हें धमकी देते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं।
श्री चौधरी ने बताया है कि प्रधानाचार्य इस संबंध में गांव के सीधे-साधे लोगों को भ्रमित करते हैं और शिक्षा अधिकारियों को भी गुमराह करते हैं।
श्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य ने विद्यालय को अवैधानिक कार्यों का अड्डा बना कर रखा हुआ है और प्रधानाचार्य एक षड्यंत्र के तहत अध्यापक उपस्थिति पंजिका में कूटनीतिक हस्ताक्षर करते हैं और विरोध करने पर गांव वालों के द्वारा भी दबाव बनाते हैं। इसका खुलासा करने के लिए ही यह रिकॉर्डिंग की गई है।”
श्री चौधरी ने बताया कि वह इस रिकॉर्डिंग के मार्फत “इस मामले का खुलासा इसलिए करना चाहते हैं ताकि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण बन सके और खराब वातावरण खत्म हो सके।”