कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में 200 करोड़ की शादी के मामले में सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए आज दोपहर दो बजे से पहले सफाई के लिए पांच करोड़ रुपये जमा करने को कहा है। इवेंट ऑर्गेनाइजर के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि उन्हें नगर पालिका ने अनुमति दी है। इसके लिए उन्होंने 30 लाख की धनराशि सरकार के खाते में जमा की है।
अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता के बच्चों की शादी मंगलवार 18 जून से बर्फीले औली क्षेत्र में शुरू हो रही है। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए हैलीपेड की भी व्यवस्था की गई है। न्यायालय ने सरकार और बचाव पक्ष से कहा है कि अगर सफाई के लिए रुपये जमा नहीं हुए तो शादी पर विचार करना पड़ेगा। वर पक्ष वाले वर्तमान में साउथ अफ्रीका और लड़की पक्ष वाले दुबई में रहते हैं। उच्च न्यायालय के बुग्याल व हिमालयी क्षेत्रों पर दिए आदेशों की अवमानना का भी लगाया गया है आरोप।
दोपहर दो बजे हो सकता है इस हाई प्रोफाइल शादी पर अहम फैसला।