हल्द्वानी विद्युत वितरण खंड के उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का नौ करोड़ रुपए बकाया है। विभाग ने इनकी आरसी तो काटी लेकिन बिल की वसूली नहीं कर पाया। हल्द्वानी विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत कुल ऐसे 847 उपभोक्ता हैं, जिन्होंने विद्युत वितरण खंड का बिल देना है।
लेकिन आखिर क्या वजह है कि विद्युत विभाग इनसे अपने बकाया भुगतान की वसूली नहीं कर पा रहा है ! आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया की अपील पर सूचना के अधिकार में यह खुलासा किया गया है।
हेमंत गोनिया इससे पहले जल संस्थान में भी पानी के बिल के बकाया भुगतान को आरटीआई के मार्फत हासिल करके जनता से शेयर कर चुके हैं।
पर्वतजन ने वह खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अब जल संस्थान में बकाया भुगतान वसूली करने की कार्यवाही शुरु हो गई है।
आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया कहते हैं कि वह पावर कॉरपोरेशन को वसूली के लिए निर्देशित करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। देखना यह है कि आखिर विद्युत विभाग का नौ करोड़ रुपए दबाए बैठे इन लोगों की जेब कब ढीली होती है !