कमल जगाती, नैनीताल
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पिटाई संबन्धी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक पोस्ट ने सोशियल मीडिया में हंगामा मचा रखा है। हरीश रावत ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को, विधायक के गुण्डे कहते हुए उनके कार्यकर्ता बंटी पपनेजा को पीटने का आरोप लगा दिया।
बीते दिनों रुद्रपुर-गदरपुर मार्ग स्थित एक होटल से कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा देर रात एक वैवाहिक समारोह में शिरकत कर अपनी कार से घर को निकले थे। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया और उन्हें रोक दी। राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा ने अपनी कार को रोक लिया। बंटी के कार रोकते ही दूसरी कार से चार पांच युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
बीती 21 अप्रैल को पूरे शहर मे इस बाद की चर्चा आम हो गई ओर देखते ही देखते घटना की जानकारी पूर्व सी.एम.और नैनीताल ऊधमसिंह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत तक पहुंच गई। बंटी के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही पूर्व सी.एम.ने फ़ेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर घटना लिख डाली।
पूर्व सी.एम.हरीश रावत ने अपनी पोस्ट मे स्पष्ट तौर पर किसी का भी नाम नही लिखा है लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की तरफ था। इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सी.एम.हरीश रावत और भा.ज.पा.विधायक राजेश शुक्ला आमने सामने आ चुके है। उनकी ये पोस्ट अब जोरों से वायरल हो रही है।
किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि उनका इस मारपीट से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है और ना ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी है।