एक्सक्लूसिव वीडियो: लड़ाकू जहाज मिराज के नाम पर बच्चों का नामकरण बना फैशन।

कमल जगाती, नैनीताल

पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड तबाह करने वाले लड़ाकू जहाज ‘मिराज’ से प्रभावित होकर एक मुस्लिम महिला ने आजकल में होने वाले अपने पोते का नाम मिराज रखने का मन बनाया है।

देखिए वीडियो 1

https://youtu.be/9AvFfTAEA_A

इसके अलावा हल्द्वानी में ही एक नवजात का नाम उसके पिता ने मिराज गुप्ता रखा है।
कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान पर जवाबी हमले से पूरे देश मे जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।

देखिए वीडियो 2

https://youtu.be/NxmLdei8RbA

चारों तरफ भारतीय वायुसेना की खुले दिल से सराहना की जा रही है। वायुसेना के 12 मिराज लड़ाकू विमानों द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट और पाक अधिकृत मुजफ्फराबाद और चकोटी में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था।

पूरे देश के साथ साथ नैनीताल जिले में हल्द्वानी में भी जश्न का माहौल है, जिसको यादगार बनाने के लिए हल्द्वानी निवासी रवि गुप्ता ने अपने नवजात शिशु का नाम मिराज गुप्ता रखा और कहा कि मिराज को भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ नाज़रा खान ने बताया कि उसकी बहू पेट से है, डॉक्टर द्वारा आज कल का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़का हो या लड़की वह उसका नाम मिराज ही रखेंगे। ताकि वह बड़े होकर देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में भर्ती हो। हल्द्वानी महिला अस्पताल प्रशासन ने भी माना कि अस्पताल में रोजाना 15 से 20 डिलीवरी होती है, उनमें से काफी लोग अपने बच्चों का नाम मिराज रखने का निर्णय ले रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!