नई टिहरी शहर के बौराड़ी स्थित ओपन मार्केट की शिवम बेकरी में एक चोर ने सामने सामने दुकान मालिक का फोन चोरी कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
देखिए वीडियो
दुकान की मालकिन मीना शाह द्वारा जब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद चोरी की रिपोर्ट की बजाय मोबाइल खोने की रिपोर्ट लिखवा दी।
दुकानदार को बताया गया चोरी की रिपोर्ट दिखाने से उन्हें बार-बार थाने के चक्कर काटने पड़ेंगे, इसलिए मोबाइल खोने की रिपोर्ट लिखवा दो। दुकानदार नई थी, पुलिस की कहानी के अनुसार रिपोर्ट लिखवा दी और अब सिर पीट रहे हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि जब चोर सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है तो पुलिस को चोरी की रिपोर्ट लिखने में क्या आप आपत्ति थी ! दुकान मालिक ने अब एक और रिपोर्ट तैयार की है जिसमें चोरी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध किया है। देखना है कि उत्तराखंड मित्र पुलिस अब क्या रुख अख्तियार करती है !